नदिया अपना बहाव नहीं बदलती
तूफान का क्या हैं आकर गुजर जाऐगा !!
हमारे किरदार में कमिया निकालने वाले
वक्त तुझे बताऐगा कि कमी किसके किरदार में हैं !!
जो तूफानों से गुजरना जानते हैं
आंधियों की वो परवाह नहीं करते
बदल कर रख देते हैं जो रुख बादलों का
वो बारिशों की परवाह नहीं करते !!
अभिमान है मुझे में एक बेटा हू, वह किसी का भाई हू।
अपने इरादों को बुलंद रखता हू!!
हा वही हिम्मत जज़्बा हम भी रखते हैं ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें