दोस्तों ऊपर वाले का शुक्र है कि केरल में बाढ़ का स्तर कम हो रहा लेकिन वहाँ पुनः से सामान्य जीवन व्यतीत करने के लिए भी वहाँ की जनमानस को आर्थिक सहायता की आवश्कयता होगी , दोस्तों अगर प्रधानमंत्री जी केरल के सभी वोटरों को वादे का 15 लाख रुपये दे दे तो केरल की समस्या भी ख़त्म हो सकती है और महोदय का वादा भी कुछ ही सही लेकिन पूरा तो हो जायेगा ।
देश का क्या वो तो वैसे भी अपना 15 लाख रुपये संतोष ही किया हुआ है ।
(बृजेश यादव "BrY")
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें